झारखण्ड राँची

दीपावली एवं छठ पर्व पर मेधा डेयरी ने दिया घी में अतिरिक्त छूट

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आस्था के लोकपर्व दीपावली एवं छठ के शुभ अवसर पर मेधा डेयरी ने प्रदेश के उपभोक्ताओं को घी के खरीद में 50 रुपए प्रति लिटर अतिरिक्त छूट की घोषणा की है। इस संबंध में मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली और छठ लोक आस्था का एक महान पर्व है। इस दौरान उन्होने कहा कि लगभग हर घर में छठ होता है और छठ पूजा में बनने वाले पकवान बनाने में शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जाता है।

इस दौरान मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मेधा डेयरी ने लोकहित में निर्णय लेते हुए मेधा घी के प्रति एक लिटर कि खरीद पर ₹50/- कि छूट दे रही है। मेधा डेयरी के 500 ml के घी पाउच कि खरीदारी पर भी ₹25/- का छूट आम ग्राहकों को मिलेगा। इस छूट की घोषणा से आम ग्राहको में काफी खुशी का माहौल है तथा मेधा के घी की माँग बाज़ार में काफी बढ़ गई है।

Related posts

झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री झारखंड सरकार जलेश्वर महतो से मिले उमेश गोस्वामी

admin

सीसीएल द्वारा श्रावणी मेले में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

admin

ईसीएल मुगमा के अकाउंट क्लर्क इंद्रनील धर पत्नी स्वर्णाली धर को “भारत के संपूर्ण उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय राज्य को पूरा करने वाला एशिया का पहला बाइकर जोड़ा” शीर्षक का मिला खिताब

admin

Leave a Comment