झारखण्ड राँची

बीआईटी के खेल महोत्सव के दूसरे दिन टीम यूरेका व टीम रोप वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, टीम रोप वॉरियर्स ने जीता खिताब

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): बी आई टी लालपूर के खेल महोत्सव के दूसरे दिन के फाइनल मुकाबला में महिलाओं की टीम यूरेका और रोप वारियर्स के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबले में रोप वारियर्स की टीम ने फाइनल का खिताब जीत लिया। इस खेल में इंसानी कपूर, अभिलाषा, खुशी, सृष्टि ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच को जीत लिया। इस दौरान उप विजेता टीम की अपूर्वा, मीनल,और विस्वा ने काफी मेहनत किया पर रस्सी अपने पाले में खींच न सकी, इस प्रकार से महिलाओं की टीम रोप वारियर्स ने टग ऑफ वार का खिताब जीत लिया।

वहीं पुरुषों का मुकाबला भी बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम ज्यूस ने खिताब जीत कर यह मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबला को जितने में बी सी ए वारियर्स ने कड़ा मुकाबला कर जीतनी वाली टीम को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।

इस आयोजन में शामिल डॉ संदीप नाथं शाहदेव, डॉ प्रशान्त कुमार , दीपक कुमार मिश्र, शांतनु कुमार, अनामिका कुमारी, मिनी दूबे, डॉ संजय, शांतनु सिन्हा, कलेस्व्र, डॉ प्रदीप मुंडा, डॉ आशुतोष मिश्र, मनोज कुमार, निखिल, आस्था मिश्र, दीपक जेना, आदित्य कुमार उपस्थित होकर खेलाडियो को उत्साहित किया।

विदित हो कि 8 नवम्बर से वॉलीबॉल के मैच का शुभारंभ होगा जो 12 टीमो के बीच मुकाबला होगा ।

Related posts

मणिपुर की आदिवासी महिला के साथ हुई अमानवीय घटना, देश हुआ शर्मशार: गुंजन

Nitesh Verma

सड़कों पर भटक रहे 70 वर्षीय बृद्ध को हेल्पिंग हैंड्स द्वारा पुरुलिया आश्रम भेजा गाया

Nitesh Verma

बोकारो : एफ एस एन एल का मनमानी नही चलेगा : महामंत्री बि के चौधरी

Nitesh Verma

Leave a Comment