रिपोर्ट : नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): एस० डी० एजुकेशनल डेवलपमेंट एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी, बूटी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत् दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र का प्रस्तावना कार्यक्रम बुधवार को एम. डी. एल. एम. हॉस्पिटल, बूटी के धन्वंतरी सभागार में विधिवत रुप से भा० प्र० से० के अधिकारी जेएसएमडीएस के निशन डायरेक्टर सह सीइओ सुनील कुमार के हाथों संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में कौशल केंद्र के प्रशिक्षणार्थी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष डॉ० अमिताभ कुमार ने की एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तृत रुप से विषय प्रवेश प्रो. अवधमनी पाठक ने किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे भारतवर्ष में सफलतापूर्वक संचालित हो रहे मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत् मेगा स्किल सेंटर में देश के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यकुशलता द्वारा बढ़िया कार्य कर रहें हैं। यह प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता है जिसका पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इसके पहले उन्होंने पूरा परिसर का भ्रमण कर संस्थान में हो रहे प्रशिक्षण कार्यों को देखकर संतोष प्रकट किया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन एमडीएलएम हॉस्पिटल की चिकित्सा निदेशक डॉ. अर्चना पाठक ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव पाठक, नवीन कुमार मिश्रा, निष्ठा पाठक, मुकेश कुमार, राणा कुमार, विशाल सिंह, राजेश एवं अस्पताल कर्मियों ने अपना भरपूर योगदान दिया