झारखण्ड राँची

ट्रेड फ्रेण्डस कंपनी में पटाखों की धूम, विभिन्न रेंज के पटाखे उपलब्ध

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): ट्रेड फ्रेंण्डस एंड कंपनी में पटाखों की धूम लगी हुई है। ट्रेड फ्रेण्डस में सभी प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं जिन्हें सभी कमिटि व जनता जनार्दन ने सराहा है। ट्रेड फ्रेण्डस में प्रत्येक उत्सव के लिए विशेष प्रकार के पटाखे तैयार किए जाते हैं। अब दीपावली के लिए पटाखों की नई नई प्रकार काँके रोड व ओरमांझी प्रतिष्ठान में उपलब्ध है। व्यापारी व ग्राहको दोनों प्रतिष्ठान से मनचाहे पटाखे प्राप्त कर सकते हैं। वैसे व्यापारी या ग्राहक जो भीड़ से बचना चाहते है उनके लिए विभिन्न प्रकार में फैमिली पैक पटाखे उपलब्ध है। जैसे : मिकी, बीएमडब्ल्यू, एक्सयूभी, स्कॉरपियो, एवेन्जर, एक्टलीवा इत्यादि। फैमिली पैक पटाखों की कीमत ₹790 से ₹8190/- तक उपलब्ध है।

इस दौरान संचालक ने बताया कि फैमिली गिफ्ट पैक किसी को गिफ्ट करने या कॉरपोरेट गिफ्टिंग के लिए सर्वाधिक माँग ट्रेड फ्रेण्डस के काँके रोड व ओरमांझी प्रतिष्ठान में उपलब्ध हैं। इस दीपावली पर ट्रेड फ्रेण्डस में विभिन्न नए नए प्रकार के विभिन्न पटाखे जैसे ड्रोन, हेलीकॉप्टर, नाजी, कॉरनेशन, ब्लींक – ब्लींक आदि उपलब्ध हैं। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आम जनता को चकाचौंध करने देने वाले पटाखों का लुत्फ उठाया।

Related posts

प्रगति सेवा आश्रम द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

admin

कसमार : गर्री के 42 लोगो के बीच बाटा गया जमीन अधिग्रहण का नोटिस

admin

कल से शुरू होगा बोकारो में बसंत मेला, लगेंगे 100 से अधिक स्टॉल

admin

Leave a Comment