कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बारूद की गाड़ियों को रोका
गोमिया

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): बेरमों अनुमंडल मंडल के गोमियां प्रखंड के गोमियां कथारा मुख्य मार्ग में शनिवार की सुबह दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरुष स्वांग मैगज़ीन के समीप बारूद की गाड़ी को घंटो रोक दिया. दर्जनों की संख्या में आये महिला एवं पुरुषों ने बताया कि वर्षों से सीसीएल हमें पानी देती आ रही थी. विगत कुछ महीनो से पीने के पानी की सप्लाई को बंद कर दिया गया है. जिससे ग्रामीण त्राहिमाम कर रहे हैं. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार सीसीएल के वरीय अधिकारियों को पत्र देकर पानी की समस्या से अवगत कराया किंतु उन्हें अभी तक पानी नहीं मिला. मिला तो सिर्फ आश्वासन बाध्य होकर उन्होंने गाड़ियों को रोक दिया. वही इसकी जानकारी मिलते ही सीसीएल प्रबंधन ने दूरभाष पर बात कर 11:00 बजे पानी की समस्या को दूर करने को लेकर ग्रामीणों को बुलाया है. घटना की सूचना मिलते ही कोई अनहोनी ना हो गोमियां थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी.

Related posts

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर विभाग से की बात…

admin

डीएवी सेक्टर-6 के प्राचार्य ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया

admin

बोकारो : ईएसएल प्रोजेक्ट वेदांता आस विद्यालय के अंतर्गत युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया

admin

Leave a Comment