झारखण्ड धनबाद बिहार विश्व

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर सांसद ने उठाए सवाल, कहा – “यह विशुद्ध रुप से सरकारी लापरवाही”

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राँची दौरे के दौरान रेडियम रोड में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर सांसद संजय सेठ ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह सामान्य मामला नहीं है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक गंभीर विषय है। किसी महिला का सीधे प्रधानमंत्री के गाड़ी के सामने आ जाना, यह सरकार की चूक है। आखिर कैसे चाक चौबंद सुरक्षा के बीच कोई महिला पीएम की गाड़ी के आगे आ जाती है। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। मामला चाहे जो भी हो, महिला कोई भी हो, बात पीएम की सुरक्षा का है। यह विशेष सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। यह विशुद्ध रूप से सरकारी और प्रशासनिक लापरवाही है।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि सरकार को इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवानी चाहिए कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई। दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।

Related posts

धनबाद : तालाब में मिला महिला का कटा हुआ सिर, धड़ की खोज में जुटी पुलिस

admin

राज्यपाल से मिला भाजपा महिला मोर्चा का शिष्टमंडल, इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी को लेकर सौंपा ज्ञापन

admin

अवैध बालू कारोबार पर पुलिस की कार्यवाई, देर रात बालू लोड तीन हाइवा, स्कॉट कर रहे दो कार जब्त, तीन गिरफ्तार ।

admin

Leave a Comment