कसमार गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

पेटरवार: उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण के साथ सम्पन्न छठ का त्यौहार

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक): पेटरवार एवं आसपास के क्षेत्रों में सूर्योपासना व लोकआस्था का चार दिवासीय महापर्व छठ सोमवार को उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण के साथ सम्पन्न हो गया। इसके पूर्व रविवार को अस्तलचलगामी को पहला अर्ध्य दिया गया। इस अवसर पर पेटरवार के खत्री मोहल्ला स्थित राजा तालाब, कुंजियां तालाब, रामधनिया तालाब सहित दर्जनों छठ घांटो पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को तड़के छठव्रती महिलाएं तालाबों के पानी मे खड़ी होकर उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण कर यज्ञ, हवन एवं विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर तालाबों में दीपदान किया गया। छठव्रती महिलाएं स्थानीय मंदिरों में दर्शन के पश्चात 36 घण्टों के निर्जला उपवास व्रत का पारन किया गया। इस दौरान पारम्परिक छठ गीतों से पूरा वातावरण में भक्तिमय हो गया।

Related posts

कहा सुख में रहे न रहे दुःख में संगठन कायस्थ परिवार के साथ खड़ा है : सीबी सहाय

admin

विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री पर इलेक्शन फंड रेज करने का लगाया आरोप

admin

बोकारो : डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर-6 का समापन, सेक्टर-4 की शानदार सफलता

admin

Leave a Comment