कसमार झारखण्ड बोकारो

पीएम सम्मान निधि से वंचित सैकड़ो किसानों ने बैठक कर चिंता जताई

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को पीएम सम्मान निधि से वंचित किसानों की बैठक हुई. अध्यक्षता निरंजन जायसवाल ने की. कृषकों ने कसमार समेत प्रखंड के अन्य गांवों के सैकड़ों किसानों को पीएम सम्मान निधि से वंचित किये जाने पर चिंता जताई. सम्मान निधि को दिलाने के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि 25 नवंबर को इस मुद्दे को लेकर पुनः एक बैठक होगी, जिसमें आवश्यक कागजात व सभी वंचित किसान जुटेंगे. इसमें आगे की रणनीति बनायी जायेगी. इसके लिए पांच सदस्यीय एक कमेटी भी बनायी गयी. इसमें सीताराम साव, किशुन कपरदार, अजय ठाकुर, कमलेश जायसवाल, साजिद अली नूर, शामिल हैं.मौक़े पर शर्मिला देवी, नागेश्वर महती, बबलू कपरदार सहित अन्य लोग मौजूद थे

Related posts

धनबाद के एसएसपी ने सिंदरी अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियो के साथ की बैठक

admin

ESL Steel Limited organizes Inter-School Science Exhibitions to Increase Creativity and Inculcate Scientific Temper

admin

झामुमो के कार्यकर्ता एनडीए के घटक आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को कर रहे परेशान : सांसद

admin

Leave a Comment