कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बगदा मुखिया ने दो गांव को किया बाल विवाह मुक्त गांव घोषित



रिपोर्ट : रंजन वर्मा


कसमार (ख़बर आजतक): कसमार प्रखंड को बाल विवाह मुक्त गांव घोषित को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को प्रखंड के तीन गांव पिरगुल, भवानीपुर व रघुनाथपुर को मुखिया की अध्यक्षता में बैठक कर बाल विवाह मुक्त गांव घोषित कर दिया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने गांव में बाल विवाह नहीं होने देने का संकल्प लिया। साथ ही बाल मजदूरी,बाल व्यापार व बाल यौन शोषण के रोकथाम के लिए कारगर प्रयास करने का निर्णय लिया गया। मुखिया गीता देवी व सरिता देवी ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन व सहयोगिनी बहादुरपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान बाल विवाह मुक्त गांव का कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इस अभियान में सभी को जुड़कर काम करना होगा। मुखिया ने कहां कि यह काम प्रत्येक गांव में होना चाहिए,ताकि बाल विवाह जैसी कुरीति जड़ से खत्म हो सके। सहयोगिनी की मिंटी कुमारी सिन्हा ने बताया कि पूरे कसमार प्रखंड के 40 गांवों को संस्था द्वारा बाल विवाह मुक्त गांव घोषित करने का संकल्प लिया गया है। जिसमे अभी तक 20 गांवों को अभियान चलाते हुए स्थानीय मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि सहित सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में बाल विवाह मुक्त गांव घोषित कर दिया गया है। मौके पर उपमुखिया वीरेंद्र करमाली, सुनिता देवी,निरुपा देवी,सीता देवी,पदुम देवी,अशोक कुमार महतो,मिंटी कुमारी सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

सीएमपीडीआई ने गुमला में भारत सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एससी एसटी हब मेगा कॉन्क्लेव में लिया भाग

Nitesh Verma

बोकारो : एमजीएम स्कूल के दो खिलाड़ी 37th राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए चयनित

Nitesh Verma

एक्सपो उत्सव का 27वाँ साल: श्याम अनुराग बने चीफ को-ऑर्डिनेटर

Nitesh Verma

Leave a Comment