झारखण्ड राँची

जेसी विक्रम चौधरी बनें जेसीआई राँची के नए अध्यक्ष

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेसीआई राँची के नए कार्यकाल के लिए रविवार को नई टीम का चयन मतदान के माध्यम से किया गया। इस चुनाव में संस्था के सदस्यों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया एवं जेसी विक्रम चौधरी को नया अध्यक्ष चुना। इस चुनाव में सभी पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सचिव उपस्थित थे एवं साथ ही साथ सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो सराहनीय था।

इस दौरान नई टीम में 6 उपाध्यक्ष जेसी अभिषेक जैन, जेसी निशांत मोदी, जेसी पीयूष केडिया, जेसी रवि आनन्द, जेसी साकेत अग्रवाल एवं जेसी तरुण अग्रवाल, सचिव जेसी मयंक अग्रवाल, सह सचिव जेसी कौशल मुरारका, कोषाध्यक्ष जेसी नटवर बाजोरिया को चुना गया। साथ ही संस्था के 20 नए निदेशकों का भी चुनाव हुआ जिसमें आदित्य जालान, अक्षत अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, अंकित मोदी, अंकित अग्रवाल, अमन सिंघानिया, अमन पोद्दार, दीपक पटेल, मनदीप सिंह, मोहित बगला, प्रवीण अग्रवाल, राहुल टिबड़ेवाल, रौनक टेकरीवाल, ऋषभ जैन, रोहित दयानी, संकेत सरावगी, संदीप खेमका, शिवी तनेजा, शुभम बुधिया एवं वैभव जैन को चुना गया।

वहीं चुनाव प्रक्रिया पूर्व अध्यक्ष जेसी सौरभ शाह की अध्यक्षता में गठित टीम की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस टीम में पूर्व अध्यक्ष जेसी विजय पटेल एवं जेसी राकेश जैन के साथ सभी पूर्व अध्यक्षों ने अहम भूमिका निभाई।

इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने अपने आने वाले वर्ष के लिए अपने कार्यकाल की रूपरेखा से सभी सदस्यों को अवगत कराया एवं टीम 2024 ने सभी को विश्वास दिलाया कि आने वाले वर्ष में सभी लोग मिलकर समाज को नई ऊँचाई तक लेकर जाएँगे।

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल के 12वीं के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में लहराया सफलता का परचम

admin

चम्पई सोरेन सरकार हेमन्त सरकार पार्ट-2 साबित हुई, भ्रष्टाचार को बढ़ाया आगे: विनय सिंह

admin

खनन विभाग ने जांच अभियान में बिना परिवहन चालान के बालू लदे 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा

admin

Leave a Comment