डिजिटल डेस्क
राँची (ख़बर आजतक): कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर से आयकर विभाग ने अलमीरे में रखा करीब 200 करोड़ से ज्यादा नगद बरामद किया है. ओडिशा आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. फिलहाल नोटों की गिनती शुरू है. पैसों की काउंटिंग के बाद पूरे पैसों का आंकड़ा सामने आयेगा.मालूम हो कि सुबह-सुबह आयकर की टीम ने सांसद के घर में दस्तक दी. आईटी की छापेमारी के बाद से पार्टी नेताओं में कई तरह की चर्चा है. घर से किसी भी सदस्यों को बाहर और अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. आईटी की टीम ने सांसद धीरज प्रसाद साहू के तीन जगहों पर कार्रवाई कर रही है. जिसमें रांची के रेडियम रोड आवास, लोहरदगा के थाना टोली स्थित आवास और ओडिशा के सुंदरगढ़ शामिल है. फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.सूत्रों के अनुसार ओड़िसा के सुंदरगढ़ में आईटी की टीम छापेमारी के दौरान रुपये बरामद है. हालांकि, अभी तक कितना पैसा पकड़ाया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है.सूत्रों के अनुसार सांसद धीरज प्रसाद साहू के तीनों ठिकानों पर आईटी की टीम कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि तीनों टीम ने सुबह-सुबह एक साथ सारे जगहों पर कार्रवाई शुरू की. हालांकि, पूरी टीम को एक दिन पूर्व ही रात में तैयार कर लिया गया था. कार्रवाई को लेकर सभी सुबह-सुबह तैयार थे.