कसमार झारखण्ड बोकारो

सरकार आपके द्वार पोर्टल का सर्वर डाउन रहने से नहीं हो सका एक भी आवेदन आनलाईन अपलोड

कसमार प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत में हुआ आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

आबुआ आवास योजना के लिए सबसे अधिक 662 आवेदन हुए प्राप्त

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): झारखंड सरकार का अधिकारिक पोर्टल सरकार आपके द्वार का सर्वर डाउन रहने के कारण शनिवार को कसमार प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त एक भी आवेदन आनलाईन अपलोड नहीं हो पाया। सभी आवेदकों को ऑफलाईन इंट्री कर रिसिविंग दिया गया। सबसे अधिक, आबुआ आवास योजना का 662 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं का 68, जॉब कार्ड के लिए 29, पशुधन विकास योजना के 40, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 28, आयुष्मान भारत कार्ड के 42, केसीसी के 15, शिक्षा विभाग 14, आपूर्ति विभाग 15, पेयजल स्वच्छता विभाग 13, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के 6, राजस्व के 6, सावित्रीबाई फुले योजना के आवेदन भी प्राप्त हुए। जन्म-मृत्यु के 9 आवेदन समेत अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कई आवेदनों को ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।
मौके पर स्थानीय विधायक लंबोदर महतो, जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी, प्रमुख नियोति कुमारी, मुखिया अमरेश कुमार महतो पंसस अंजू देवी आदि के हाथों स्कूली बच्चों को साईकिल योजना के लिए राशि साढ़े चार हजार रूपये का डम्मी चेक वितरण, महिला समूहों को के राशि का वितरण। बिरसा सिंचाई कूप योजना का स्वीकृत पत्र समेत अन्य सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।
वहीं बीडीओ अनिल कुमार एवं सीओ सुरेश कुमार सिन्हा स्वयं आमलोगों से सरल तरीके से बातचीत करते हुए घूम घूमकर आमलोगों से बात कर आवेदनों को लेकर समाधान करते दिखे। शिविर में में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां भी दी गई।
इस दौरान बीएसओ जीतेंद्र भगत, अंचल कर्मी जार्ज मालतो, किशोर कांत, एलएस संयुक्ता कुमारी, डॉ संतोष महतोसामजिक कार्यकर्त्ता ईश्वर रजक , सूनीत्ता मुंड़ा, पंचायत कालीपद शर्मा, रोजगार सेवक रज पंचयात सेवक भक्तो तुरी रजनीकांत, विमल जायसवाल, सिकंदर कपरदार, उप मुखिया पंचानन महतो, सनातन महतो, सृष्टिधर महतो बिनोद महतो आदि मौजूद थे।

Related posts

सीएमपीडीआई को आईएसओ 37001:2016
एबीएमएस का पुनः प्राप्त हुआ प्रमाणन पत्र

Nitesh Verma

बाल विवाह समाप्त करने को लेकर महिला थाना में शपथ ग्रहण कार्यक्रम।

Nitesh Verma

BSL NEWS: बीएसएल के सीओ एवं सीसी विभाग में दो सब स्टेशनों का उद्घाटन

Nitesh Verma

Leave a Comment