रिपोर्ट : पंकज सिन्हा
पेटरवार (ख़बर आजतक): पेटरवार महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा प्राप्त स्वेटर का वितरण बुधवार को बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने बुंडू पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के घासी टोला में 3 वर्ष से 6 वर्ष के 30 बच्चों के बीच दो-दो सेट स्वेटर का वितरण किया। मौके पर मुखिया ने कहा कि इस शीतलहरी में नोनिहलों को सरकार द्वारा गर्म पोशाक मिलने से ठंढ़ से राहत मिलेगी। उन्होंने अभिभावकों को प्रत्येक दिन आंगनवाड़ी केंद्र में अपने बच्चों को भेजने की अपील की। मौक़े पर वार्ड सदस्य गिरिजा देवी, आंगनबाड़ी के सहायिका सलमा खातून सेविका रेखा कश्यप , पूजा देवी ,कविता देवी, बबिता देवी , सहित ग्रामीण मौजूद ।