झारखण्ड राँची राजनीति

सीएमपीडीआई एंड सीआईपीईटी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सीआईपीईटी के माध्यम से महाराष्ट्र के 120 वंचित/बेरोजगार/अर्द्ध-बेरोजगार युवकों को मशीन ऑपरेटर (छह माह का पाठ्यक्रम) का ‘‘कौशल विकास प्रशिक्षण’’ देने के लिए क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, सीएमपीडीआई एवं सेन्ट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (सीआईपीईटी) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर के क्षेत्रीय निदेशक राजेश रल्हन एवं सिपेटःसीएसटीएस, चंद्रपुर-महाराष्ट्र के प्रमुख एवं निदेशक अवनीत कुमार जोशी के बीच इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

इस परियोजना को बहु-वर्षीय परियोजना के रूप में वित्त वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए अपने सीएसआर के तहत सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर द्वारा पोषित किया जा रहा है। चार बैचों में कुल 120 छात्रों को स्वीकृत लागत 1 करोड़ 2 लाख की राशि से कौशल विकास प्रशिक्षण दिलायी जाएगी।

इस समझौते ज्ञापन के तहत सीआईपीईटी, चन्द्रपुर में महाराष्ट्र के 60 लाभार्थियों को मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग (एमओ-पीपी) तथा 60 लाभुकों को मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग (एमओ-आईएम) टेक्नोलाजी में प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस अभ्यर्थियों का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा-10 होनी चाहिए और पाठ्यक्रम छह माह की होगी। यह कोर्स नेशनल स्कील क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) से सम्बद्ध है तथा नेशनल स्कील्स क्वालिफिकेशन कमेटि (एनएसक्यूसी)-नेशनल स्कील डेवलपमेंट एजेंसी (एनएसडीए), कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार से स्वीकृत है।

Related posts

झारखंड के राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन का हुआ धनबाद आगमन

admin

भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पोस्टल बैलेट अदला बदली की देखा प्रक्रिया

admin

सेल फुटबॉल अकादमी के विजय मरांडी का चयन भारतीय फुटबॉल टीम में….

admin

Leave a Comment