कसमार खेल गोमिया झारखण्ड बोकारो

पेटरवार : टूर्नामेंट का मैन ऑफ़ द मैच बने बसीर एंव प्रभाकर

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे ललित प्रकाश व विनोद राणा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच बुधवार को खेला गया। इसके पूर्व क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सदमा पंचायत मुखिया सावित्री देवी , पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो, लालदेव महतो और राजू सिन्हा ने संयुक्तरूप से किया। चौथे दिन टूर्नामेंट का पहला मैच पेटरवार नाइट राइडर्स और पेटरवार चैलेंजर्स कर बीच खेला गया जिसमें पेटरवार चैलेंजर्स ने 38 रन से जीत हासिल की। टूर्नामेंट का मैन ऑफ़ द मैच बसीर बने।
वही दूसरा मैच हेल्थ वारियर्स बनाम एडमिन 11के बीच खेला गया। जिसमे रोमांचक मुकाबले में हेल्थ वारियर्स ने 5 रनो से जीत हासिल की ओर मैन ऑफ द मैच प्रभाकर प्रसाद रहे।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष संटू सिंह, सचिव मनीष महतो, कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह, खेल प्रभारी सत्य प्रताप सिंह खेल व अनुज सिंह, पिंटू महतो, सोनू कुमार, विवेक सिंह, कुणाल कुमार, हीरालाल कुमार, अंपायर प्रदीप उपाध्याय, कुदुस अंसारी की भूमिका सराहनीय रही।

Related posts

उत्पाद सिपाही की दौड़ में छतरपुर के कउवल गांव निवासी अरुण की गई जान

admin

बार बालाओं के साथ नाबालिग बच्चों के नाचने व अश्लीलता परोसने की खबर दिखाना एक पत्रकार को पड़ा महंगा

admin

राजमहल और साहेबगंज शहर के जर्जर सड़क का निर्माण अविलंब हो: अनन्त ओझा

admin

Leave a Comment