कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : स्वतंत्रता सेनानी काशीश्वर प्रसाद चौबे की 43 वीं पुण्यतिथि मे गरीबों को बाँटा गया कंबल

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार स्थित काशीश्वर वाटिका में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी काशीश्वर प्रसाद चौबे की 43 वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया। इस दौरान श्रद्दांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में क्षेत्र के 20 गरीबों को कंबल वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता यदुनंदन जायसवाल ने की। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते बीस सूत्री कमिटी के जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी केपी चौबे एवं उनके अनुज शिक्षाविद बीएस चौबे ने कसमार समेत आसपास के क्षेत्र में समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कसमार हाई स्कूल, सरकारी अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, थाना समेत विकास के कई महत्वपूर्ण संस्थानों की स्थापना की। इस दौरान बताया कि उनके आदर्शों को अपनाकर हमें हर समय समाजहित में कार्य करने की जरूरत है, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, शिक्षाविद मुरारी कृष्ण चौबे, विमल कृष्ण चौबे, सेवानिवृत्त डीएसपी सूर्यभूषण शर्मा, सुशील झा, सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त रंजन किशोर, जलेश्वर दास, आशा देवी, सिकंदर अंसारी, दुर्गा प्रजापति, दिवाकर महतो, चंद्रशेखर जायसवाल, रमेश चन्द्र महाराज, मकीम अहमद, निरंजन जायसवाल, विकास पांडेय, सुनील चौबे, सुधीर चौबे, अविनाश चौबे, शांतिपदो पाल, निवारण महाराज, मिनहाज राय, बीएन मरांडी, परमेश्वर गोसाई, तस्लीम अंसारी, संजय प्रजापति, ऐनुल अंसारी, नरेश घांसी, गोलक नाथ ठाकुर, साधु शरण गोसाई, जगेश्वर प्रजापति, रतन कुमार चौबे समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा संपन्न कराने के लिए 191 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 72 गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

admin

36वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड का जलवा, 58 पदक जीतकर बना विजेता

admin

गोमिया : सीएमडी पी एम प्रसाद को कोल इंडिया चेयरमैन बनाए जाने पर यूनियन के महामंत्री फौजी ने दी बधाई…

admin

Leave a Comment