झारखण्ड राँची

केंद्रीय सरना समिति का प्रतिनिधिमंडल ने सरना कोड भारत बंद को लेकर विभिन्न स्थानों का किया दौरा

आदिवासी अब जाग चुका है, अपने हक अधिकार के लिए उठा रहे आवाज: फूलचंद तिर्की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल सरना कोड भारत बंद को लेकर गुरूवार को अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत गंगा घाट बानपुर ढेलुवा खुँटा आदि जगहों का दौरा किया जहाँ ढेलुवा खुँटा के अखाड़ा में बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ढेलुवा खुँटा सरना समिति के संयोजक मंगरु उराँव ने किया। इस बैठक में मुख्य रुप से केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की उपस्थित हुए। ढेलुवा खुँटा सरना समिति के संयोजक मंगरु उराँव ने कहा कि सरना कोड हमारी पहचान है। गंगा घाट बानपुर के ग्रामीण सरना कोड मिले इसके लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहे हैं। इस बार भी 30 दिसंबर को हमलोग रेल रोड चक्का जाम करेंगे।

केंद्रीय सरना समिति की केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि अब आदिवासी जाग चुका है, अपने हक अधिकार के प्रति आवाज उठा रहे हैं। इस बार रेल रोड चक्का जाम ऐतिहासिक होगा। आदिवासी समाज अब कमर कस चुके हैं, इस बार आर- पर की लड़ाई होगी।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के बाना मुंडा, दीपक कुमार, ग्राम प्रधान सोमरा उराँव, अनूप मुण्डा, गंगाघाट सरना समिति के मंगल उराँव, राजू तिर्की, गाजू उराँव, पूनम देवी, सुषमा टोप्पो, रोशन लिंडा बुधवा उराँव शामिल थे।

Related posts

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण में बोकारो के इन नेताओं ने की शिरकत

admin

कसमार अंचल कार्यालय में रोजाना 1 से 2 बजे तक जनता दरबार, समस्याओं का त्वरित समाधान

admin

श्री जीण माता प्रचार समिति का सावन सिंधारा धूमधाम से मनाया गया

admin

Leave a Comment