झारखण्ड राँची राजनीति

सरना धर्म कोड की माँग को लेकर आदिवासी संगठन का भारत बंद 30 दिसंबर को

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरना धर्म कोड की माँग को लेकर आगामी 30 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। भारत बंद को लेकर आदिवासी छात्र संघ के द्वारा रातू वॉल पेंटिंग का कार्य शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगा l 30 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के द्वारा किया गया है जिसमें आदिवासी छात्र संघ, केंद्रीय सरना समिति, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, सरना धर्म समन्वय समिति खूँटी आदि अन्य कई संगठन शामिल है।

आदिवासी छात्र संघ इस भारत बैंड पर राँची के 75 में रातू प्रखंड के अंतर्गत बंदी कर रही है। इसके साथ ही आदिवासी छात्र संघ के सारे कार्यकता अपने-अपने नजदीकी स्थल पर पहुँचकर बंदी को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं l साथ ही साथ घाटशिला, लोहरदगा, गिरिडीह, खलारी वह अन्य स्थान पर रेल रोक रही है l

Related posts

झारखंड में पारा शिक्षकों के अकाउंट से हर माह कटेंगे 507 रूपये, जनियों क्यों

admin

हेमन्त व कल्पना पहुँचे रिम्स, बिरसा मुण्डा के वंशज मंगल मुण्डा के स्वास्थ्य की ली जानकारी

admin

राज्यपाल संतोष गंगवार अब होंगे झारखंड के मतदाता

admin

Leave a Comment