झारखण्ड धनबाद

धनबाद उपायुक्त द्वारा 39-निरसा, 40-धनबाद, 41-झरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुपर चेंकिग/जाँच किया गया

धनबाद/निरसा(खबर आजतक):- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन के द्वारा धनबाद जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुपर चेकिंग/जांच किया गया। इस दौरान 01.01.2024 को अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त ऑनलाईन प्रपत्रों 06, 07 एवं 08 की स्थिति (स्वीकृत/अस्वीकृत) को उपायुक्त द्वारा 39-निरसा, 40-धनबाद, 41-झरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुपर चेंकिग/जाँच किया गया।इस दौरान उपायुक्त ने नए वोटरों से मिलकर वोट के महत्व से रूबरू कराया एवं वोट करने की अपील भी की। साथ ही सभी ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, सुपरवाइजर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related posts

बोकारो : एफ एस एन एल का मनमानी नही चलेगा : महामंत्री बि के चौधरी

admin

सरयू के बयान पर JDU का गुस्सा फूटा, कहा जदयू के बारे में अनर्गल बयान देना बंद करें

admin

डीएवी सेक्टर 6 में क्वीज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन को प्रथम स्थान मिलाl

admin

Leave a Comment