झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : डीएवी 6 वर्ष 2023 उपलब्धियों से भरा साल रहा


बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 वर्ष 2023 उपलब्धियों से भरा साल रहा ।विद्यालय नये -नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ,चाहे कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाफल हो या फिर खेलकूद हो। विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों के बारे में बात करें तो विद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है ।

सीबीएसई कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहा।

  1. सीबीएसई कक्षा 10 वीं के दो छात्रों ने जिला स्तर पर टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।

2.राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थी का चयन।

  1. राष्ट्रीय बाल विकास कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थी का चयन ।

4.विद्यालय के छात्रों ने जे.ई.ई, नीट एवं क्लेट की परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त की है।

5.खेल-.ताइक्वांडो, जूडो, कर्राटे चैंपियनशिप 2023 में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण एवं रजत पदक जीते।

6 डीएवी 2023 डीएवी क्लस्टर लेवल में छात्र-छात्राओं ने कई मेडल जीते। राष्ट्रीय स्तर के लिए विद्यालय के दो छात्रों का चयन भी हुआ है।

  1. विद्यार्थी का इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन ट्रेनिंग (इसरो) 2023 में चयन।
  2. विद्यालय के प्राचार्य श्री बृजमोहन लाल दास को उनके कर्तव्यनिष्ठ, कर्मशील ,दृढ़ विश्वास हेतु ‘महर्षि संदीपनि सम्मान 2023’ से सम्मानित।

9.विद्यालय के छात्रों के लिए पाठ्य सहगामी क्रिया के अंतर्गत सौ से अधिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मोटिवेशन कक्षाऍं भी आयोजित की गई है ,महापुरूषों की जीवनी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,मेगा सिटी आर्ट्स एवं ड्राइंग प्रतियोगिता,लिटरेरी कांक्लेव ,वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

10.विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक-डेशबोर्ड ‘का कार्यान्वयन किया गया एवम इसी के माध्यम से परीक्षा के एडमिट कार्ड, रिपोर्ट कार्ड तथा अन्य जानकारी प्रेषित की गईं।

  1. विद्यालय के सारे कार्यप्रणाली को कंप्यूटरीकृत किया गया जो इस जोन में डीएवी सेक्टर-6 की ओर से एक नई शुरुआत है।

विद्यालय 2024 के लिए अपनी योजना पर कार्य कर रहा है,जिसमें मेगा सिटी क्वीज कंपटीशन ,छात्र संसद , विज्ञान व वाणिज्य पर आधारित प्रतियोगिता , झारखंड इनोवेटिव माइंड सर्च (जेआईएम एस) प्रतियोगिता ,मेगा साइंस क्वीज,तकनीकी नवाचार पर काम करने वाले माॅडल,राष्ट्रीय स्तर की चयनित विज्ञान परियोजना के लिए एक्टिविटी काॅर्नर आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।
डीएवी संस्थान के प्रधान पद्मश्री डॉक्टर पूनम सूरी जी के दिशा निर्देशन , डीएवी जोन -जी के निदेशक श्री अरुण कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन तथा प्राचार्य श्री बृजमोहन लाल दास जी के नेतृत्व में डीएवी 6 सतत प्रगति कर रहा है।

Related posts

सीसीएल में एकदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित

admin

बोकारो में सात दिवसीय इस्पातांचल स्वदेशी स्वावलंबन मेला शुरु..

admin

बेहतर कार्य के लिए पत्रकार दीपक सवाल को मिला संपादकीय श्रेष्ठ सम्मान

admin

Leave a Comment