झारखण्ड बोकारो बोकारो मनोरंजन

13 जनवरी से होगा 20वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला का आयोजन

स्वदेशी से स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत का ही परिणाम है। जो भारत आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है : बरियार

बोकारो (ख़बर आजतक) : स्वदेशी जागरण मंच की बैठक राष्ट्रीय मेला प्रमुख सचिंदर कुमार बरियार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला का आयोजन आगामी 13 से 21 जनवरी 24 तक किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए श्री बरियार ने कहा कि स्वदेशी से स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत की परिकल्पना को साकार करने का सशक्त माध्यम है स्वदेशी मेला। जिसमें लोग अपने स्थानीय व भारतीय उत्पाद को समझने परखने और खरीदने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि यह मेला आयोजन नहीं राष्ट्रहित में समाज को जागृत करने का एक मंच है। इसलिए कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि मेला में आए लोगों को किसी प्रकार की कठनाईयों का सामना नहीं करना पड़े । इसके लिए पूर्व में ही सारी तैयारियां पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मेला का जिले वासियों को बेसब्री से इंतिज़ार रहता है। श्री बरियार ने कहा कि स्वदेशी से स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत का ही परिणाम है। जो भारत 1950-60 के दशक में बहुत पिछड़ा हुआ गरीबी देश था, वह आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से दिलीप वर्मा अजय चौधरी “दीपक”, प्रमोद सिंहा ,सुरेश प्रसाद सिंहा ,जयशंकर प्रसाद, अजय सिंह ,मनीष श्रीवास्तव प्रे,म प्रकाश ,ददन, सुजीत कुमार ,यू.एन.सिंह व दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

Related posts

शतरंज प्रतियोगिता : विष्णु कुमार महतो विजेता, अमन व सर्वेश बने उपविजेता

admin

वर्ल्ड एथलेटिक्स रेफरी (ब्रॉन्ज लेवल) बने शिव कुमार पांडेय

admin

राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया प्रतीक्षित एसजेएएस हॉस्पिटल का उद्घाटन

admin

Leave a Comment