कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

कसमार : सरकारी उदासीनता का एक बड़ा उदाहरण है बरई पंचायत का ये मुख्य सड़क….

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के बरई पंचायत के चांदनी चौक मोड टगवा तक इन दिनों सडक पूरी तरह जर्ज़र हो चूका है इस सडक से रोजाना हजारों लोग प्रत्येक दिन आना जाना करते है इसके बाद भी आज तक जर्जर सडक नहीं बन पाया है अरियो विभाग से सडक का निर्माण 2007 में हुआ था लेकिन उसके बाद आज तक सडक मरमत हुआ और नहीं नविकारण हुआ जबकि इस सडक से अधिकारी जनप्रतिनिधि हमेशा आना जाना मान करते है उसके बावजूद भी महत्वपूर्ण सडक नहीं बनना विभाग क़ि लापरवाही बताई जा रहीं है स्थानीय लोगों ने इस बाबत गोमिया के विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बोकारो के उपायुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी कई अधिकारीयों को जर्ज़र सडक बनाने क़ि मांग कर चुके लेकिन अभी तक जर्ज़र सडक नहीं बन पाया है..

Related posts

सीएमपीडीआइ ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में 5जी तकनीक का किया प्रदर्शन

admin

बोकारो : रेज़ोल्यूट एजु इंस्टिट्यूट में मनाया गया बाल दिवस

admin

बोकारो : धोखाधड़ी कॉल उठाने से गायब हुए 84 हजार, मामला दर्ज

admin

Leave a Comment