झारखण्ड धार्मिक बोकारो

सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में गौसेवक मिलन समारोह सह वनभोज का हुआ आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): चास बहादुरपुर स्थित सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला परिसर में पधारे लोगों ने आंग्ल नववर्ष के अवसर पर गौसेवक मिलन समारोह व वनभोज का वृहद आयोजन किया गया। सैंकड़ों की संख्या में गौसेवकों ने गौशाला पहुंचकर गौवंशों को गुड़, लड्डू, फल खिलाया। इस अवसर पर सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला ट्रस्ट की ओर से सभी आगंतुक गौसेवकों के लिए वृहत लिट्टी चोखा, पकोड़े चटनी की व्यवस्था किया गया।

वहीं सद्गुरु सदाफलदेव आदर्श गौशाला ट्रस्ट के व्यवस्था प्रभारी व कर्मठ ट्रस्टी सत्यनारायण गोयल ने सभी नगरवासियों को आंग्ल नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी नव उत्साह एवं संकल्प के साथ गौशाला के विकास में सेवारत रहेंगे।
जिसके निमित्त सभी अपने कर्त्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे व अन्यों को गौसेवा हेतु प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही परमात्मा की प्राप्ति की दिशा में भी हम सभी सतत् प्रयत्नशील रहें । जिससे हम सभी का मनुष्य जीवन भी सार्थक हो सके।

इस अवसर पर अमित गोयल, मनीष गोयल, गोविंद मित्तल, प्रदीप कलवलिया, सुशील गर्ग, सुरेश बंसल, गोपाल मित्तल, दीपक अग्रवाल, छबील दास अग्रवाल, अजय कुमार सिंह व यू. पी. सिंह का अभूतपूर्व सहयोग रहा।
वहीं अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रेम मौर्य, श्याम दीवाने के दीपू अग्रवाल, विनोद गोयल, आनंद केशरी, किशोरी सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, दिनेश सिंह, गगन गोयल, चंद्रदेव सिंह, दयाशंकर कुशवाहा, सुभ्रांशु कुमार, शाश्वत कुमार, राजन गोराई, गणेश गोराई, संदीप कुमार, रवि गोराई मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related posts

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

हज़ारीबाग के गायत्री टेंट हाउस मे भीषण आग

admin

एयरपोर्ट पर फ्री बाई लेन को चालू किया जाए: चैंबर

admin

Leave a Comment