झारखण्ड राँची

प्लास्टिक पैकिंग मटीरियल सील्ड हो न कि कैरी बैग की तरह इस्तेमाल हो: नगर आयुक्त

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): दुकानदार और इंफोर्समेंट टीम के बीच प्लास्टिक के उपयोग को लेकर बाजार में बनी भ्राँति और विवाद को देखते हुए शुक्रवार को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर आयुक्त अमित कुमार से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि आगामी एक सप्ताह के अंदर निगम द्वारा चैंबर भवन में एक कार्यशाला का आयोजन कर, प्लास्टिक के उपयोग से जुड़ी बिंदुओं पर दुकानदारों को जागरुक किया जाए, जिस पर नगर आयुक्त ने सहमति जताई।

इस प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इंफोर्समेंट टीम को भी इस कानून के प्रति जागरुक करने की पहल की जाएगी। नगर आयुक्त अमित कुमार ने यह भी कहा कि प्लास्टिक पैकिंग मटीरियल सील्ड होना चाहिए न कि कैरी बैग की तरह इस्तेमाल होना चाहिए जिसका चैंबर ने समर्थन किया।

इस प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, प्रवीण जैन छाबड़ा, पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, प्लास्टिक ट्रेड उप समिति चेयरमेन कुणाल विजयवर्गीय और राजीव वर्मा शामिल थे।

Related posts

गौरव अग्रवाल ने किया नए भारतीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष प्रो तपन शांडिल्य को सम्मानित

admin

रमजान हमें धैर्य, त्याग और मदद की सीख देता है: योगेंद्र प्रसाद

admin

क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल मे युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment