झारखण्ड राँची

द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मनाया गया नया साल व स्थापना दिवस

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नया साल 2024 एवं हॉस्पिटल स्थापना दिवस शनिवार को सफलतापूर्वक मनाया गया। इस दौरान स्थापना दिवस व नया साल मिलन समारोह के शुभ अवसर पर राँची शहर से, नामकुम प्रखंड, अंगारा प्रखण्ड, ओरमाँझी ब्लॉक से कैक मुखिया एवं समाजसेवी आँगनबाड़ी सेविका एवं सहिया दीदी मिलकर लगभग 400 की संख्या में द्वारिका अस्पताल पहुँचे।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड डीजल ऑटो ऑटो महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, विशेष अतिथि टाटीसिलवे थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, मूलनिवासी संघ झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज रवि, अतिथियों का स्वागत डॉ एस के निराला व डॉ सीमा मेजर निराला के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से डॉ अंथोनी किस्को, डॉ डी के एल चौहान, आंचल शाहा, पर्यवेक्षक शाइस्ता आयुष्मान मित्रा, शान्ति उपस्थित थे।

Related posts

भ्रष्ट हेमन्त सरकार ने परिवार के लिए झारखंड को लूटा: दीपक प्रकाश

admin

सातवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला करली समाप्त

admin

हेमन्त व कल्पना सोरेन पहुँचे जमशेदपुर, पूर्व सांसद सुनील महतो की दिवंगत पुत्री अंकिता की तस्वीर पर दी श्रद्धांजलि, बंधाया ढ़ाँढ़स

admin

Leave a Comment