झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो मे सडक हादसे मे बुलेट सवार होटल संचालक की मौत

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो जिले के पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के आजादनगर कुशटाँड के पास सोमवार को एक बुलेट मोटर साईकिल सवार युवक का शव पाया गया है. शव की पहचान लंकेश कुमार पिता स्वर्गीय नुना राम महतो विस्थापित क्षेत्र कुलटाँड़ भवानी पुर साईड के रूप में किया गया है। युवक देर रात शायद सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ हो।पिण्ड्राजोरा पुलिस शव को और बुलेट मोटर साईकिल को जब्त कर कानुनी प्रक्रिया में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लंकेश कुमार बरमेसिया में एक होटल चला रहा था ।
रविवार को वह अपना होटल जा रहा था । इसी बीच कुशटाड़ के पास उर्घटनाग्रस्त हो गई । सोमवार को ग्रामीणों ने उसकी मोटर साईकिल संख्या जेएच 09 ए यू 2719 बाइक और शव कुछ दूरी से बरामद की गई है ।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस शव व बुलेट मोटर साईकिल को जब्त कर कानुनी प्रक्रिया में जुट गई है।

Related posts

सीएमपीडीआई एवं नव भारत जागृति केन्द्र के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर

admin

ऑक्सीजन प्लांट के पुराने एक्साईटेशन सिस्टम का नवीनीकरण एवं विद्युत् उपकरणों पर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ

admin

नई दिल्ली में सांसद संजय सेठ की रेल अधिकारियों संग मुलाकात

admin

Leave a Comment