झारखण्ड बोकारो शिक्षा

राष्ट्रीय स्तर पर डीएवी 6 की पृशा व आदर्श का शानदार प्रदर्शन

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो की पृशा साह ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2023 अंडर 14 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ताइक्वांडो टूर्नामेंट में रजत पदक एवं आदर्श सिंह कराटे टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया । प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने दोनों खिलाड़ियों को प्रार्थना सभा में प्रशस्ति-पत्र एवं पदक द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। खेल के द्वारा हम तन और मन को फिट रख सकते हैं । पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से उत्तम स्वास्थ्य, तथा स्वाध्याय का गुण विकसित होता है। किसी भी प्रतियोगिता में जीतना आवश्यक नहीं बल्कि उसमें भाग लेना आवश्यक है । डीएवी राष्ट्रीय खेल 2023 ताइक्वांडो एवं कराटे टूर्नामेंट का आयोजन पानीपत हरियाणा में 5 से 8 जनवरी 2024 को सम्पन हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नगेन्द्र प्रसाद, भावना घाले, प्रशान्त कुमार, कुमार समरेश, रूबी यादव, नेहा कुमारी, ममता कुमारी, नीलम झा, सरोज सिंह, आभा कुमारी, रूबी कुमारी, रूपा सिंह, किरण सिंह, बी.एस झा, स्वरुप नाथ, मनीषा सहाय, मनोज मिश्रा,जाह्नवी बनर्जी, राजेश, बी.के. झा, विद्या सागर, विभा झा, अराधना, ज्योति बाला, माधवी, पुतुल, श्याम भूषण श्रीवास्तव, पुतल, तनु आदि शिक्षकगण एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Related posts

बोकारो में सात दिवसीय इस्पातांचल स्वदेशी स्वावलंबन मेला शुरु..

admin

समाजसेवियों ने बोकारो कबड्डी टीम को किया किट वितरण

admin

पर्यावरण की सुरक्षा सबका दायित्व’ के उद्घोष के साथ हो : मुकुल ओझा

admin

Leave a Comment