झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

बोकारो : डॉ काउंट सीजर मैटी का 215वां जन्मोत्सव मनाया गया

बोकारो (ख़बर आजतक): गुरुवार को इलेक्ट्रो होम्योपैथीक मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में बोकारो इलेक्ट्रो होम्योपैथीक प्रेक्टिसनर एसोसिएशन(BEPA) सह न्यू प्रिया क्लिनिक सेक्टर 4 के माध्यम से डॉ काउंट सीजर मैटी का 215वां जन्मोत्सव बनभोज स्थल में मनाया गया । उक्त अवसर पर धूप दीप प्रज्जवलित कर चित्र पर माला अर्पण कर मनाया गया वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डॉ परमानन्द चन्द्रवंशी ने कहा कि डॉ काउंट सीजर मैटी ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक का आविष्कार कर कम रिमेडी द्वारा गंभीर बीमारियों का इलाज बहुत ही सरल तरीके से करना सिखाया।

उन्होंने पौधों की ऊर्जा के द्वारा मरीजों का इलाज करना सिखाया। आज इस पैथी को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास मनीष पाटीद और उनकी फैमिली कर रही हैं। स्वास्थ्य लाभ देने वाली यह पंचम चिकित्सा पद्धति है। जिसके माध्यम से मरीजों को अत्याधिक लाभ मिल रहा है। मौजूद चिकत्सकों ने कहा की डॉ काउन्ट सीजर मैटी द्वारा जो रास्ता दिखाया गया है। उस पर चलकर जनमानस को स्वास्थ्य लाभ देने का कार्य इस पैथी द्वारा कर रहे हैं। भविष्य में यह पद्धति प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी साइड इफेक्ट के लाभ देगी। इसका किसी भी प्रकार से कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह ले भी आसान है। आज लोगों का रुझान इस पद्धति की तरफ हो रहा रहा।
इस अवसर पर डॉ परमानन्द चंद्रवंशी, डॉ के प्रसाद, डॉ कृष्णा,डॉ एस पी महथा, डॉ अशोक पांडेय,डॉ आर एन प्रसाद, डॉ निवारण महतो, डॉ स्वाति ,डॉ विश्वनाथ,डॉ विश्वजीत कुमार व अन्य दूर दराज के चिकित्सक विद्यार्थी शामिल थे ।

Related posts

सभी लोग अधिक-से-अधिक पेड़ लगाएं और उसका देखरेख करें : राज्यपाल

admin

DPS Bokaro’s Floral Holi Celebrations

admin

विश्व आदिवासी दिवस के नाम पर बिरसा मुंडा संग्रहालय में लगे उपकरणों एवं पेड़ पौधे की कटाई व तोड़फोड़ को लेकर रवि मुंडा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment