झारखण्ड बोकारो

जरीडीह अंचल पुलिस निरीक्षक शंकर कामती के डीएसपी पद पर प्रदोन्नती पर चेम्बर ने किया स्वागत

डिजिटल डेस्क

जरीडीह (ख़बर आजतक): जरीडीह अंचल के पुलिस निरीक्षक शंकर कामती के डीएसपी मे प्रदोन्नती .होने पर जैनामोड चैम्बर ऑफ कॉंमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह के अगुवाई मे उन्हे बुके दे कर एव मिठाई खिलाकर बधाई दी एव शुभकामना व्यक्त किया ‘ श्री सिंह ने कहा कि एक अच्छे कत्वर्यनिष्ठ पुलिस पदाघिकारी का जैनामोड अंचल मे पदस्थापित रहते पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नती मिलने पर प्रशननता व्यक्त किया ‘ मौके पर बधाई देने वालो मे सचिव पन्नालाल ज्यसवाल, उपाध्यक्ष रमापति पाण्डेय उर्फ जोगानी ‘कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग, सुनील कुमार , छत्रधारी महतो , नीलकण्ठ मंडल , सुशील कुमार , आदि मौजूदा थे ।

Related posts

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण

admin

सीआईटी ओरिएंटशन प्रोग्राम “जानकी” 24 आयोजित

admin

खरकई डैम का निर्माण बंद होने पर हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब

admin

Leave a Comment