झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

रोटरी बोकारो ने लगाया निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने पारस हॉस्पिटल एचईसी, रांची के सहयोग से शनिवार को नगर के सिटी सेन्टर स्थित श्रीलेदर्स, सेक्टर-4, में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया। प्रारंभ में रोटरी क्लब के अध्यक्ष घनश्याम दास ने पारस अस्पताल की टीम का स्वागत किया। उन्होंने इस बात की महत्वता पर बल दिया कि संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र पता लगाने, समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करने और प्रमुख स्वास्थ्य संकेतकों की निगरानी कर के समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए नियमित चिकित्सा जांच आवश्यक है। वे एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल की भूमिका निभाते हैं, व्यक्तियों को अधिक गंभीर होने से पहले एक स्वस्थ जीवन शैली और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को बनाए रखने में मदद करते हैं। इस शिवर में कुल 51 व्यक्तियों की बीपी, ब्लड शुगर लेवल, ऑक्सीजन लेवल, वजन और ऊंचाई की जांच की गई। रांची से आए जनरल फिजिशियन डॉ. सुल्तान द्वारा आवश्यक सलाह भी दी गई। पारस हॉस्पिटल की टीम का नेतृत्व डॉ. सुल्तान कर रहे थे। टीम के अन्य सदस्य नर्स बसंती, शंकर और आकाश थे। कैंप मैनेजर शशि आनंद और अभिषेक रंजन थे। रोटेरियन अनिल त्रिपाठी, डॉ अनिल त्रेहन, प्रदीप नारायण, आलोक रस्तोगी, धर्मपाल, माला त्रिपाठी, नीलम दास, नमिता धर्मपाल थे। अध्यक्ष घनश्याम दास ने श्रीलेदर के उत्तम त्रिपाठी को उन के सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

Related posts

रांची विश्वविद्यालय की लापरवाही से छात्राएं पीजी में प्रवेश से वंचित, अफ़ज़ल दुर्रानी ने कुलपति और राज्यपाल से की हस्तक्षेप की मांग

admin

टाइगर जयराम महतो की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी पार्टी ने उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया : अमरेश कुमार

admin

राहुल नवीन बने ईडी के नए निदेशक, प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली कमेटी ने की नियुक्ति

admin

Leave a Comment