रिपोर्ट : नितेश वर्मा
बोकारो (ख़बर आजतक): झारखंड में शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया। राज्य सरकार के इस आदेश से स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को इस ठंड के मौसम में बड़ी राहत मिलेगी। 19 से 25 फरवरी तक के लिए समय में बदलावस्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अपर सचिव कुमुद सहाय की ओर से जारी आरी आदेश शीतलहरी को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी विद्यालयों में 19 से 25 जनवरी तक के लिए समय में बदलाव किया गया है। इस आदेश के तहत केजी से लेकर पांचवीं तक की कक्षाएं पूर्वाह्न दस बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी।कोडरमा में दो दिनों तक स्कूल बंदइधर, कोडरमा जिले में दो दिनों के लिए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। कोडरमा के उपायुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जिले के अंदर संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के शैक्षणिक कार्य 19 और 20 जनवरी दो दिनों तक स्थगित रहेंगे।