झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो : छत के ऊपर काम कर रहां मजदूर 11 हजार वोल्ट तार की चपेट मे आया, हालत गंभीर

बोकारो (ख़बर आजतक): चास के जोड़ा मंदिर के समीप एक घर में कार्य कर रहा मजदूर 11 हजार वोल्ट बिजली के तार के चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मजदूर को नजदीके स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया
मिली जानकारी के मजदूर छत पर काम कर रहा था, तभी मजदूर के हाथ में रखा लोहे का रड 11 हजार बोल्ट विद्युत प्रवाहित तार में सट गया, जिसके कारण मजदूर करंट से झुलस गया। झुलसे मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जख्मी मजदूर का नाम दीनबंधु महतो है और वह पश्चिम बंगाल के रहने वाला बताया जा रहा है। मजदूर को फिलहाल इलाज के लिए बोकारो के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Related posts

IHM रांची में सभागार व बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास

admin

सदन के बाहर छात्रों का धरना-प्रदर्शन: 28 अगस्त को सीएम से होगी वार्ता

admin

झारखण्ड में वीआईपी पार्टी 20 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

admin

Leave a Comment