नितीश_मिश्र
राँची/साहिबगंज(खबर_आजतक): राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने शनिवार को साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र के सकरूगढ़ में छतदार चबूतरा का शिलान्यास किया। इस छतदार चबूतरा का निर्माण विधायक निधि मद से पाँच लाख की लागत से होगा। स्थानीय लोगो को द्वारा लम्बे समय से छतदार चबूतरा की माँग किया जा रहा था जिसे राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने पूरा किया। इस अवसर पर विधायक ने लोगो की समस्याओं को सुना और समाधान के दिशा में सार्थक पहल का भरोसा दिया।
इस शिलान्यास के अवसर पर नगर परिषद निवर्तमान उपाध्यक्ष रामानन्द साह, स्थानीय पार्षद कौशल किशोर, एस सी मोर्चा के अध्यक्ष बिनोद चौधरी, कौशल किशोर ओझा, राम तांती, कैलाश तांती, गुड्डू तांती, बालेश्वर दास, शमशेर मौजूद थे।