झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-6 में 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए का आशीर्वाद समारोह का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): सोमवार को 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया ।इस आशीर्वाद समारोह का शुभारंभ वैदिक हवन यज्ञ के साथ प्रारंभ हुआ । विद्यालय के संस्कृत शिक्षक बाल शेखर झा ने विद्यार्थियो के साथ मिलकर विधिवत ढंग से हवन यज्ञ को संपादित किया। इस कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 के प्राचार्य अरूण कुमार झा, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद उपस्थित थे । विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने सभी विद्यार्थियों के लिए मांगलिक शुभ कामनाएं ईश्वर से की तथा कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 के विद्यार्थी काफी लगन, उत्साह एवं अनुशासन के साथ अपने जीवन में सदैव प्रगति करें । समय की महत्ता को पहचानें । विद्यार्थी स्कूल को कभी नहीं भूल सकते हैं । विद्यार्थी जीवन सम्पूर्ण जीवन का अत्यन्त ही सुंदर समय होता है । इस अवस्था में विद्यार्थी पूर्ण शालीनता पूर्वक विद्याग्रहण हासिल करते है । विद्या ग्रहण कर कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त करते हैं । इस कार्यक्रम में 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । जिसे 12वीं के विद्यार्थियों ने काफ़ी सराहा । 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपने बीते अनुभवो को व्यक्त किया । जीवन में सफलता पाने हेतु अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लाभकारी होता है । कार्यक्रम में 11वीं कक्षा के समस्त छात्रगण शामिल थे । धन्यवाद ज्ञापन जाह्नवी बनर्जी ने किया व मंच संचालन राहिका, अदिति, स्तुति व विनीता ने किया ।

Related posts

धनबाद : तालाब में मिला महिला का कटा हुआ सिर, धड़ की खोज में जुटी पुलिस

Nitesh Verma

गूँज महोत्सव का अंतिम दिन युवाओं के नाम

Nitesh Verma

एसबीयू कुलपति गोपाल पाठक को अमेरिका में किया गया सम्मानित

Nitesh Verma

Leave a Comment