झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब द्वारा प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का विधिवत उद्घाटन

26 प्रौढ़ महिलाओं को पुस्तक, कॉपी, स्लेट चॉक इत्यादि देकर कक्षा का शुभारम्भ किया गया

विज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक): सोमवार को झोपड़ी कॉलोनी, बोकारो स्थित रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा संचालित प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का सरस्वती वंदना कर के विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन श्री घनश्याम दास एवं क्लब सचिव रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता एवं वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अनिल त्रिपाठी की उपाथिति में करीब 26 प्रौढ़ महिलाओं को पुस्तक, कॉपी, स्लेट चॉक इत्यादि देकर कक्षा का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास ने शिक्षा की महत्ता बताते हुए कहा कि शिक्षा एक प्रकार से हमारे जीवन को सफल बनाने वाली पहली सोपान है।सचिव महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती और उम्र के किसी भी पड़ाव पर शिक्षा ग्रहण किया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अनिल त्रिपाठी ने सभी प्रौढ़ विद्यार्थीयों को अपने ओजस्वी वाणी से प्रेरक संदेश देते हुए उनका शिक्षा के प्रति उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह आगे भी इस प्रकार के केंद्र को और भी अधिक मात्रा में स्थापित एवं संचालित करने हेतु आगे आते रहेंगे।

Related posts

दाखिल खारिज के लंबित मामलों पर व्यक्त की चिंता

admin

अपने मस्तिष्क का सही उपयोग कर नर से नारायण बन सकता है मनुष्य : समणी मधुर प्रज्ञा

admin

यह ओवरऑल संतुलित बजट : नवजोत

admin

Leave a Comment