गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

केमिकल लदा ट्रक पलटी खाने के कारण ट्रक में लग गया आग,लाखों की संपति पलभर में स्वाहा

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक): : पेटरवार एन एच 23 पेटरवार बोकारो पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के उतासारा गांव के निकट स्कूली बस को बचाने के क्रम में केमिकल लदा एक ट्रंक 10 फीट नीचे खेत में पलटी खा गई। पलटी खाने से अचानक ट्रक में आग लग गया जिसके कारण लाखों रूपये की संपति पलभर में स्वाहा हो गया। यह घटना मंगलवार को दिन के करीब 9 बजे की है। घटना की जानकारी पाकर पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की। इस घटना में ट्रक का चालक 37 वर्षीय बबलू सिंह रांची और खलासी लापुंग निवासी दीनू सिंह बाल बाल बच गए। थाना प्रभारी ने घटना स्थल से अग्निशमन सेवा को फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी पाकर अग्निशमन सेवा करीब 10 बजे पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे पर आग बुझाने में सफल रही। तब तक ट्रक और केमिकल पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था।
बताया जाता है कि मुंबई से केमिकल लेकर धनबाद जा रही ट्रक उतासारा गांव के पास एक स्कूली बस को बचाने के चक्कर में 10 फीट नीचे एक खेत में गिरकर पलटी खा गई और उसमें अचानक आग लग गई जिसके कारण पलभर में ट्रंक और केमिकल जलकर राख हो गया।

Related posts

आजसू का हजारीबाग लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन कल, शामिल होंगे सुदेश

admin

Through the worship of meditation, the basic philosophy of the physical mind is achieved: Swami Pradeep Ji

admin

न्यू डेली मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में साँप घुसने से अफरातफरी का माहौल। स्थानीय युवकों ने साँप को जिंदा पकड़ा।

admin

Leave a Comment