Uncategorized झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध, आदिवासी संगठन ने किया कल झारखंड बंद का ऐलान

राँची (ख़बर आजतक): झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनों ने कल यानी 1 फ़रवरी गुरुवार को झारखंड बंद का ऐलान किया है. झारखंड के सभी आदिवासी संघों ने इसे लेकर पोस्टर भी जारी किए हैं, जिन पर हेमंत सोरेन की तस्वीर है. बता दें कि बुधवार देर रात गिरफ्तारी से पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. उनकी जगह चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया. चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. चंपई सोरेन ने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा था.गुरुवार को सुबह 10.30 बजे अदालत में सुनवाई जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की अपील पर गुरुवार को सुबह 10.30 बजे अदालत में सुनवाई होगी. ईडी के समन के खिलाफ हेमंत हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में रिट याचिका दायर की है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि ED, CBI और IT अब सरकारी एजेंसियां नहीं बल्कि बीजेपी की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टचार में डूबी बीजेपी सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो मोदी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा. खड़गे ने कहा कि विपक्ष को डराना, बीजेपी की टूलकिट का हिस्सा है.

Related posts

कुरमी को किसी भी कीमत में आदिवासी नहीं बनने दिया जाएगा: फूलचंद तिर्की

Nitesh Verma

स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Nitesh Verma

समाजसेवी जितेन्द्र सिंह ने अपने हजारों समर्थकों के साथ थामा आजसू का दामन

Nitesh Verma

Leave a Comment