झारखण्ड राँची

बजट प्रोग्रेसिव अगर सही किर्यान्वयन: आदित्य विक्रम

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट देश हित में और प्रोगेसिव है लेकिन केन्द्र अगर सभी योजना ज़मीनी स्तर पर कार्यान्वित कर सके। उन्होंने कहा कि ₹11.11 लाख करोड़ का सबसे अधिक कैपेक्स देश के बाज़ारों में बड़ा व्यापार लायेगा वहीं लॉजिस्टिक कॉरिडोर बनाने तथा रेलवे को माल ढुलाई में अधिक सक्षम बनाने से माल की आवाजाही और अधिक सरलता से होगी जिससे भी व्यापार में वृद्धि होगी। इससे देश भर के व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा। सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के लिए 9 से 14 साल की बच्चियों का टीकाकरण, आयुष्मान भारत का बेनिफिट सभी आशा वर्कर और आँगनवाड़ी वर्कर को भी अब मिलेगा। इनकम टैक्स रिफंड की समय सीमा 10 दिन करने का संकल्प, देश के लिए ये प्रोग्रेसिव बजट है इससे सभी को मदद मिलेगा। उन्होंने कहा कि टैक्स एक्सेम्पशन देना चाहिए ये बहुत बड़ी खामियाँ है।

इस दौरान बजट पर चर्चा में प्रोफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह, राँची लोकसभा अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर, राँची लोकसभा उपाध्यक्ष जैनेट एंड्रयू, महानगर अध्यक्ष कृष्णा सहाय, प्रदेश कॉर्डिनेटर ऐलन एंड्रयू ,सर्वर पॉल, शुभम् कुमार मौजूद थे।

Related posts

मतदान के लिए प्रेरित करने निकला सीबीसी रांची का जागरूकता वाहन

admin

छत्तरपुर सीओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश को लेकर शहर में अभियान चलाया

admin

सरकार की नीतियों के चलते युवाओं के सपने अधूरे रह गए: सुदेश

admin

Leave a Comment