कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

झामुमो कार्यकर्ताओं ने योगेंद्र प्रसाद महतो से मुलाक़ात कर बुके भेंटकर अभिनंदन किया

गोमिया (ख़बर आजतक) :रविवार को मुरुबंदा स्थित आवास में अध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, झारखंड योगेंद्र प्रसाद महतो से तुलबुल, होसिर पश्चिमी एवं ललपनिया के झामुमो कार्यकर्ता, समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों ने भेंट की। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनने पर आदरणीय योगेंद्र प्रसाद को बुके भेंटकर अभिनंदन किया। लोगों ने कहा कि योगेंद्र बाबू को बड़ी जिम्मेवारी सरकार ने दी है। इनका कार्यकाल राज्यहित में उल्लेखनीय एवं ऐतिहासिक होगा। मौके पर तुलबुल से मकुंद साव, दशरथ मांझी, सानू मांझी, गणपत साव, जागो साव, जितेंद्र साव, प्रदीप महतो, दाशु मांझी, महरू, उर्मिला देवी, सुमित्रा देवी, होसिर पश्चिमी से संतोष साव, मुखिया पति महावीर दास, भरत रविदास, रामदेव रविदास, रंजित कुमार, परमेश्वर रविदास, दिलीप यादव, राजेंद्र यादव, किशोर कुमार, बासुदेव रविदास, प्रकाश सोरेन, प्रेमशंकर प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, ललपनिया से दिनेश यादव, पारसनाथ टुडू, अवधेश प्रजापति आदि मिलने पहुंचे थे।

Related posts

बोकारो नदी में ओएनजीसी प्लांट से प्रवाहित हो रहा केमिकल कचरा युक्त पानी

admin

वेदांता ईएसएल ने आदिवासियों के लिए जैविक खाद इकाइयों और सोलर पंप का उद्घाटन किया

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर संतोष सोनी, प्रदेश महामंत्री, जदयू ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

Leave a Comment