झारखण्ड बोकारो

स्वदेशी मेला में लोगों को लुभा रही है भदोही की कालीन और कानपुर की अचार

बोकारो (ख़बर आजतक) : लोगों को लुभा रही है भदोही की कालीन और कानपुर की अचार साथ ही खादी के कुर्ता, पंजाबी जूती, भागलपुरी सिल्क लोगों को खूब लुभा रही है और लोग जाम की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं स्वदेशी जागरण मंच की ओर से मेला घूमने आए आगंतुकों के लिए आज प्रदेश के प्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्मानंद गोस्वामी ,डॉ नरेंद्र कुमार राय ,डॉ सत्यदेव तिवारी, रीना रॉय, सोनी कुमारी, लव कुमार, करुणा कालिका, डॉ आशा पुष्प, दिनानाथ ठाकुर, गीता कुमारी, अमीरी नाथ झा, वकील दीक्षित, डॉ परमेश्वर बरनवाल, डॉ परमेश्वर भारती, डॉ रंजना श्रीवास्तव, संघमित्रा सिंह आदि ने अपनी स्व रचित कविताएं सुन कर उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

Related posts

इंटरेक्ट क्लब द्वारा संत जेवियर्स विद्यालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन .

admin

एसबीयू के सलाहकार बनें प्रो बालागुरूसामी

admin

बोकारो : नवजात शिशु की मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम, लगी लम्बी कतार

admin

Leave a Comment