झारखण्ड राँची

इस बार भी झारखण्ड के सभी 14 लोकसभा सीटों में भाजपा हासिल करेगी जीत: अमर बाउरी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने लाभार्थी संपर्क अभियान के एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रुप से अभियान के झारखण्ड प्रभारी बाबूराम निषाद उपस्थित रहे। इस बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल में जिन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देशभर के 7 करोड़ लाभार्थियों को मिला है, वैसे लाभार्थियों के साथ संपर्क स्थापित करने का एक अभियान शुरु किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, इसका प्रयास अभियान के माध्यम से किया जाएगा, ताकि एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार का गठन हो और 400 से ज्यादा सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हो। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में तीन राज्यों के संयोजक बाबूराम निषाद के अध्यक्षता में आज की यह पूरी बैठक की गई है।

वहीं अमर कुमार बाउरी ने कहा कि इस बार भी झारखण्ड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी।

Related posts

बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के नगर कार्यान्वयन समिति द्वारा चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता आयोजित, विभिन्न उपक्रमों के 27 प्रतिभागी थे मौजूद

admin

बोकारो : धीरेन्द्र महतो की मौत शराब के नशे मे वेदांता स्टील परिसर के बाहर हुई है : प्रबंधन…

admin

हेमन्त सोरेन ने कल्पना संग पीएम मोदी से की मुलाकात, अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का दिया न्योता

admin

Leave a Comment