झारखण्ड बोकारो शिक्षा

जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय बोकारो का परचम लहराया छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

अनिमेष राय बने टॉपर जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः रहे आयुष कुमार और प्रियांशु पीयूष

बोकारो (खबर आजतक): जेईई मेंस 2024 के पहले राउंड का परिणाम निकल चुका है । जिसमें चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपना प्रतिभा का लोहा बनवाया है । इस विद्यालय के अनिमेष राय टॉपर बने हैं । उन्होंने 99.802 परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। साथ ही शहर और झारखंड का नाम भी रौशन किया। वही आयुष कुमार को 99.733 परसेंटाइल और पीयूष को 99.314 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ । इस शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि सभी सफल छात्रों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं । मैं सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । यह सफलता छात्र, अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षकों के समन्वित प्रयास का ही परिणाम है। जिस उद्देश्य से ऊंची उड़ान की शुरुआत की गई थी । यह उद्देश्य फलीभूत होता नजर आ रहा है । मुझे पूरा विश्वास है कि यह सभी छात्र आने वाली सभी परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन करेंगे। आने वाले वर्षों में विद्यालय के अधिकतम छात्र प्रतियोगिता परीक्षा में उच्चतम परसेंटाइल से सफलता प्राप्त करेंगे।


सभी सफल छात्रों को मिठाई खिला कर बधाई दी।
इन सभी उत्तीर्ण छात्रों को परम पूज्य स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो, बिश्वरुप मुखोपाध्याय अध्यक्ष, महेश त्रिपाठी विद्यालय सचिव, आर एन मल्लिक कोषाध्यक्ष एवं नरमेंद्र कुमार उप-प्राचार्य ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की सफल कामना की। अभी तक 78 से अधिक छात्र-छात्राओं को 90 से ऊपर परसेंटाइल प्राप्त हुआ है।
अनिमेष राय , आयुष कुमार ,प्रियांशु पीयूष, शुभम आनंद ,ऋषभ कुमार, देवसंगम कुमार,
कृष कुमार ,आर्यण , निलेश कुमार, सचिन रॉय, प्रियांशु रंजन ,सौम्यौ ज्योति सेन, आकाश कुमार ,म्युरेश भारती, रूसिल सिंहा ,कुमार उत्कर्ष, राजकुमार सिंह , विश्वजीत मुखर्जी , शाश्वत कुमार झा , श्रेया स्नेह, विशाल कुमार माहथा, वंशिका वान्या, अनीश रंजन , विवेक कुमार , प्रिंस राज सहित 78 छात्र-छात्राओ ने सफलता प्राप्त किया। जबकि उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या समाचार लिखे जाने तक की है यह संख्या और बढ़ेगी।
छात्रो के शानदार सफलता पर विद्यालय के वरीय शिक्षक पी.के.सिंह , कोमोद रंजन सिंह , सी.के. सिंह. देव ज्योति बराल , अशोक चैबे . एस.एन.झा . ए.एन उपाध्याय , अजय कुमार सिंह. केशव तिवारी, विजय कुमार. राज कुमार. विभाश चन्द्रा , आर एल महतो, उत्पल मित्रा. एम.कुमार सहित अन्य वरीय शिक्षको ने शुभ कामनाए दी ।
चिन्मय विद्यालय के शुभम आनंद एक नयाब प्रतिभा के धनी छात्र है।
वह मूलतः बायोलॉजी के छात्र हैं । उनका मुख्य लक्ष्य नीट में अव्वल आना है। प्रथम स्थान प्राप्त करना है । उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया है। उन्हें जे ई ई मेंस के पहले राउंड में 99.223 परसेंटाइल प्राप्त कर अपनी योग्यता का परिचय दिया। उन्होंने आशा जाता है कि नीट का प्रदर्शन काफी उन्नत रहेगा।

Related posts

पांडरपाला में दो समुदाय के बीच झड़प में अमरेश सिंह ने की शांति सौहार्द की पहल

Nitesh Verma

कोयला नगर सामुदायिक सभागार में थैलेसीमिया स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित

Nitesh Verma

झारखण्ड चैंबर के कस्टोडियन कमिटी की बैठक कैपिटल हिल में संपन्न

Nitesh Verma

Leave a Comment