झारखण्ड राँची राजनीति

सुदेश महतो से मिला श्री शिव बारात आयोजन महासमिति का शिष्टमंडल, महाशिवरात्री में शामिल होने हेतू दिया आमंत्रण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के द्वारा इस साल अपने 2वें वर्ष में भव्य और विशाल शिव बारात निकाली जाएगी जिसकी तैयारी जोर- शोर से चल रही है। 14 फरवरी को भव्य तिलक पंच शिव मंदिर आर्यपुरी रातू रोड से निकलकर पहाड़ी मंदिर आएगा। इस दौरान भव्य और विशाल जीवंत झांकियों के साथ शिव बारात निकाला जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को झारखण्ड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो से मिला और शिव बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही सुदेश महतो ने समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए निमंत्रण स्वीकार किया।

इस अवसर पर मुख्य संयोजक जितेन्द्र सिंह,अध्यक्ष राजेश साहू , बारात प्रभारी मेहुल प्रसाद, संजय कुमार, गगन कुमार, प्रवक्ता बादल सिंह, सचिव राजकुमार तनेजा, कोषाध्यक्ष दीपक नंदा, वरीय उपाध्यक्ष उर्मिला चौधरी, शुभाशीष चटर्जी, कलाकार प्रभारी राम सिंह, स्वपना चटर्जी, पूनम जयसवाल, अर्चना मिर्धा, मीरा गुप्ता, मीरा सिंह, मीना देवी, अंशु तिवारी, दिलीप वर्मा, समीक्षा उपस्थित थे।

Related posts

राँची रेलमंडल की परिचालित ट्रेनों में सफाई व्यवस्था पर जताया गया असंतोष

Nitesh Verma

अरुण जोशी ने झारखंड में बेहतर रेल सुविधा के लिए रखी माँगें, महाप्रबंधक ने जताया भरोसा

Nitesh Verma

नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर NSUI का विरोध प्रदर्शन, NTA और केंद्र सरकार के खिलाफ काला पट्टा लगाकर जताया विरोध।

Nitesh Verma

Leave a Comment