झारखण्ड राँची

छात्रों और विश्वविद्यालय के हित में यह सम्मेलन ज्ञानवर्धक साबित होगा: प्रो गौतम सूत्रधर

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, झारखंड के सौजन्य और भौतिकी विभाग, सरला बिरला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में दो दिवसीय ‘क्वांटम विज्ञान एवं तकनीक में हालिया प्रगति’ विषय पर हुए राष्ट्रीय सम्मेलन का शनिवार को समापन हुआ।
इस कार्यक्रम के अंतिम दिन तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों ने अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत किया।
तकनीकी सत्र में बीआईटी मेसरा के पूर्व कुलपति डॉ. अजय चक्रवर्ती और कलकत्ता विवि के प्रो. देवाशीष सरकार ने अपने विचार रखे।

इस दौरान समापन सत्र को मुख्य अतिथि एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने संबोधित किया। उन्होंने सरला बिरला विवि के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन को उपयोगी बताते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि छात्रों और विवि के हित में यह सम्मेलन ज्ञानवर्धक साबित होगा।

विवि के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने इस सम्मेलन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई दी। प्रो. गोपाल पाठक ने औद्योगिक क्रांति में क्वांटम साइंस के उपयोग और वेदांता को क्वांटम से जोड़ने संबंधित विषय पर अपना विचार रखा।

इस सम्मेलन की सफलता में कुलसचिव प्रो. वी. के. सिंह, सरला बिरला विवि के डॉ. पंकज गोस्वामी, प्रो. एस. बी. डांडिन, डॉ. पार्थो पॉल, डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, डॉ. नित्या गर्ग, डॉ. पिंटू दास, डॉ. रोहित मुखर्जी, प्रो. अभिजीत चटर्जी, डॉ. दीपक प्रसाद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस आयोजन के लिए प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का शुभारंभ

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

एसबीयू में एक्सपर्ट टॉक आयोजित

admin

Leave a Comment