कसमार झारखण्ड बोकारो

मधुकरपुर के ग्रामीणों ने की मुख्य मार्ग को अतिक्रमण हटाने की मांग, सीओ से शिकायत के बाद में नहीं की गई पहल…

डिजिटल डेस्क

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार प्रखण्ड के दांतू से बगियारी मोड़ तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य जोरों पर है।इस दौरान मधुकरपुर बाजार टांड से मधुकरपुर के पारटांड तक स्थानीय लोगों द्वारा मुख्य मार्ग के सड़क पर कब्जा कर मुख्य मार्ग को संकीर्ण कर दिया गया है।जिससे लोगों के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण को देखते हुए स्थानीय लोगों ने कसमार अंचलाधिकारी को 25 जनवरी 2024 को आवेदन देकर मुख्य मार्ग को अतिक्रमण हटाने की मांग की है। मगर लगभग एक माह होने को चला मगर कसमार सीओ अनदेखी करने हुए मामले से अनजान बनने के भूमिका में है।ऐसी परिस्थिति में मधुकरपुर में सड़क बनना या नही बनना बात बराबर है।

Related posts

ऐतिहासिक ‘द्वितीय कोल इंडिया मैराथन’ सफलतापूवर्क संपन्न

Nitesh Verma

पुलिस की सतर्कता ने चार नाबालिग बच्चों को दलालों के चंगुल में फंसने से बचाया….

Nitesh Verma

ढाई करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक अंबा ने किया शिलान्यास

Nitesh Verma

Leave a Comment