झारखण्ड राँची राजनीति

डॉ महुआ माजी ने वार्ड 48 व वार्ड 18 में बोरिंग टंकी सहित चबूतरा का किया शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के सांसद निधि से शुक्रवार को राँची शहरी क्षेत्र वार्ड संख्या 48 अंतर्गत निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर एवं अल्बर्ट एक्का चौक के निकट वार्ड 18 में सीपीआई ऑफिस के पास बने बोरिंग टंकी सहित चबूतरा का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के द्वारा किया गया।

इस उद्घाटन के शुभ अवसर पर मोहल्लेवासियों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ महुआ माजी ने आश्वत कराया कि वे हमेशा जनहित में काम करेंगी।

इस अवसर पर पद्मश्री मधु मंसूरी, वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, महेन्द्र पाठक,अजय सिन्हा, सुशांतो, नागेन्द्र चौधरी, महेन्द्र सिंह, अनूप कुमार, अमन ठाकुर, महेन्द्र पाठक, मीना कुमारी,दुलाल चंद्र बोस, संध्या गुड़िया, रोमा सरकार, पार्वती देवी, सीमा देवी, संजू देवी, पुष्पा टोप्पो, अनीता कश्यप, सरस्वती देवी, शान्ति देवी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Karnataka Election 2023 Dates: कर्नाटक में 1 चरण में चुनाव, 10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे, विधानसभा चुनाव की बड़ी बातें

Nitesh Verma

राँची के 78 सामाजिक, धार्मिक एवं उद्यमियों ने राँची की जनता से मन की बात सुनने की अपील की

Nitesh Verma

ट्रीपल आईटी राँची के नव स्थापित सीएसआर सेल करेगा दो दिवसीय सीएसआर कॉन्क्लेव का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment