झारखण्ड धनबाद बोकारो राँची राजनीति

बीजेपी ने झारखंड 11 सीटों पर उम्मीदवार का किया एलान, इन्हें दिया टिकट, इस वजह से नहीं हुई बाकी तीन सीटों की घोषणा….

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें झारखंड की भी 11 सीटें हैं. बीजेपी ने झारखंड के गोड्डा और खूंटी से उम्मीदवार के नाम का एलान किया है और पिछले साल के उम्मीदवारों को ही रिपीट किया गया है. तीन बार के सांसद निशिकांत दुबे को गोड्डा से और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को खूंटी से टिकट दिया गया है. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटे हैं और इनमें 12 सीटें एनडीए के पास हैं.

राजमहल- ताला मरांडी
दुमका- सुनील सोरेन
गोड्डा- निशिकांत दुबे
कोडरमा- अन्नपूर्णा देवी
रांची- संजय सेठ
जमेशदपुर- विद्युत बरण महतो
सिंहभूम- गीता कोड़ा
खूंटी- अर्जुन मुंडा
लोहरदगा- समीर उरांव
पलामू- विष्णु दयाल राम
हजारीबाग- मनीष जयसवाल

3 सीट छोड़ने की वजह : पार्टी में कलह या गठबंधन की मजबूरी?
ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर भाजपा ने 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा क्यों नहीं की. भाजपा के अंतर्कलह की वजह से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई या एनडीए में सीटों के बंटवारे पर कहीं पेच फंस रहा है. वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सुदेश महतो की पार्टी ने भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया था. दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ीं और इसका फायदा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल) को मिला था.

धनबाद संसदीय सीट पर है सरयू राय की नजर
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देकर जमशेदपुर पूर्वी सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को पराजित करने वाले सरयू राय के बारे में कहा जा रहा है कि वह भाजपा के टिकट पर या उसके समर्थन से धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हाल के दिनों में धनबाद में उनकी गतिविधि भी बढ़ी हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सुदेश महतो ने फिर से भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वह भी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का दबाव भाजपा पर बना रहे होंगे.

गिरिडीह लोकसभा सीट पर है आजसू का कब्जा
गिरिडीह लोकसभा सीट पर चूंकि आजसू का कब्जा है, तो वहां से भाजपा का उम्मीदवार उतारने का सवाल ही पैदा नहीं होता. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हजारीबाग और लोहरदगा की तरह धनबाद और चतरा से भाजपा के वर्तमान सांसदों का पत्ता कटता है या इसमें से कोई सीट गठबंधन के घटक दल आजसू के हिस्से में जाएगा.

Related posts

जदयू परिवार के सदस्य बनें राजा पीटर, संजय झा ने दिलाई प्राथमिक सदस्यता

admin

कुमार राजा ने निकाली आशीर्वाद यात्रा, बोले – विभिन्न वार्डो के नागरिकों से मिलकर काँग्रेस के प्रति आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त करना इसका यात्रा का उद्देश्य

admin

अजय राय के नेतृत्व में रामगढ़ सर्किल में संघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर उप महाप्रबंधक से मिला, सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment