SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

नव नियुक्त 31 ओसीटी प्रशिक्षुओं ने बोकारो इस्पात संयंत्र में किया योगदान

बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार 05 मार्च को बोकारो इस्पात संयंत्र में नव नियुक्त 31 ओ सी टी प्रशिक्षुओं का इंडक्शन कार्यक्रम मानव संसाधन विभाग में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बी के तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद ,मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री हरिमोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विभाग) श्री मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) श्री कुंदन कुमार उपस्थित थे. इंडक्शन कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलायी गयी.

मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) श्री मनीष जलोटा ने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया. अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बी के तिवारी ने प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बोकारो स्टील प्लांट निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है और इसे जारी रखने में प्रशिक्षुओं की भूमिका भी अपेक्षित है. अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने प्रशिक्षुओं से सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की दृष्टिकोण से जीरो कार्बन एमीशन स्टील बनाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया. अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद ने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट के कार्मिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि बोकारो स्टील में योग्य कर्मचारियों को समय-समय पर उनके शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर पदोन्नति देकर आगे बढ़ने का समुचित अवसर प्रदान किया जाता है. मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री हरिमोहन झा ने प्रशिक्षुओं को बताया कि सेल में कोई भी कर्मचारी अपनी नौकरी के साथ-साथ उच्च शैक्षणिक योग्यता हासिल कर अपनी दक्षता को बढ़ाने एवं आंतरिक परीक्षाओं में भाग लेकर पदोन्नति प्राप्त कर सकता है. मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री कुंदन कुमार ने नागरिक सुविधाओं के बारे प्रशिक्षुओं को जानकारी दी. मंच का संचालन प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) प्रीति कुमारी ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) श्री राजेश कुमार ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में मानव संसाधन विकास विभाग के  नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के सभी  कार्मिकों  का अहम योगदान था.

Related posts

नरेंद्र मोदी अर्थ के सबसे महान प्रधानमंत्री : फ्रेडी

admin

स्वामी विवेकानन्द के सिद्धांतों को अपनाकर करें चरित्र निर्माण: स्वामी अंतरानन्द

admin

शशांक राज ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को किया पत्राचार, धनबाद के संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा उषा कुमारी की मौत के विषय पर ध्यान आकृष्ट कराया

admin

Leave a Comment