झारखण्ड राँची

14 मार्च को चैंबर भवन में बीएसएनएल द्वारा शिविर का आयोजन, सभी मामलों का किया जाएगा निपटारा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): वर्षों पूर्व बंद किए गए टेलिफोन कनेक्शन के बकाया विपत्रों के भुगतान हेतू भेजी जा रही नोटिसों से उपभोक्ताओं के बीच बढ़ती समस्या को देखते हुए बुधवार को चैंबर भवन में बीएसएनएल के जीएम उमेश प्रसाद के साथ बैठक कर, नोटिसों को शिथिल करने की माँग की गई। यह कहा गया कि वर्षों पूर्व किए गए भुगतान की रसीद या अन्य प्रति संभालकर सुरक्षित रखना किसी भी उपभोक्ता के लिए संभव नहीं है। इस बैठक के दौरान ऐसी भी नोटिसें दिखाई गई जिनके नाम से कभी टेलिफोन नंबर लिया ही नहीं गया है।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के आग्रह पर यह सहमति बनाई गई कि 14 मार्च को बीएसएनएल द्वारा चैंबर भवन में एक कैंप का आयोजन कर, ऐसे सभी मामलों का निपटारा किया जाएगा। कैंप में ही उपभोक्ताओं को रिवाइव बिल इशू कर, यहीं पर भुगतान करने की भी सुविधा दी जाएगी। ऐसे उपभोक्ता जिन्हें रिफंड लेना हो अथवा बंद पड़े टेलिफोन को चालू कराना हो वे भी भुगतान रसीद की प्रति के साथ जीएम के नाम से आवेदन कर सकते हैं। कैंप में उपभोक्ता अपने बीएसएनएल के सीम को फोर जी में भी अपग्रेड करा सकते हैं।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और टेलिकम्यूनिकेशन उप समिति चेयरमेन अनिस सिंह ने संयुक्त रूप से सभी उपभोक्ताओं से बिल संबंधित समस्या की जानकारी 13 मार्च तक चैंबर को प्रेषित करने की अपील की। यह कहा कि सभी शिकायतों को चैंबर भवन में लगने वाले कैंप में एक साथ निपटारे का प्रयास किया जाएगा।

इस बैठक में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल, पवन शर्मा, सदस्य आनन्द जालान, किशन अग्रवाल और बीएसएनएल के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सांसद खीरू ने राज्यसभा में उठाया सीसीएल द्वारा 3070 एकड़ भूमि रैयतों का वापस करने का मुद्दा

admin

बाल अधिकार के मुद्दे पर झारखंड के कार्यकर्ताओं का दिल्ली में जुटान

admin

बोकारो : लॉ कॉलेज ने अध्ययनरत लॉ छात्रों से भथुआ ग्राम में लीगल सर्वे कराया

admin

Leave a Comment