खेल झारखण्ड

नागालैंड में आयोजित होने वाले वॉलीबॉल स्पर्धाओं के लिए मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों का चयन

गिरिडीह (ख़बर आजतक) : वर्तमान में देश की एकमात्र राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी, झारखंड स्थित मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी के दो होनहार उभरते वॉलीबॉल खिलाड़ी, विक्रम दास एवं बुधु देव वर्मा का चयन आगामी 18 से 23 मार्च 2024 तक नागालैंड की राजधानी कोहिमा में आयोजित होने वाले तीसरी पुर्वोत्तर ओलंपिक खेलों के वॉलीबॉल स्पर्धाओं के लिए किया गया है। ये दोनों खिलाड़ियों का चयन उनके गृह राज्य त्रिपुरा की ओर से किया गया है । त्रिपुरा वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा बधाई देते हुए इस विषय की जानकारी पत्र के माध्यम से मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी को दी गई है एवं आग्रह किया गया है कि अकादमी के इन दोनों खिलाड़ियों को सरकार एवं भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रमुख प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विमुक्त किया जाए । इस संबंध में मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक एवं अकादमी के महासचिव डॉ जयदीप सरकार सहित अकादमी के अधिकारी सह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी गण श्री अभय सिंह, नागेन्द्र सिंह, राकेश सिंह सहित समस्त अकादमी परिवार एवं झारखंड सहित समस्त वॉलीबॉल महकमे में खुशी की लहर है।*

Related posts

गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत तपन घोष की दुकान से 33 ब्रांडेड और 26 देशी शराब जप्त, विक्रेता गिरफ्तार

admin

बोकारो : सेक्टर नौ कुलिंग पौंड दुर्गा पूजा का हुआ भूमि पूजन

admin

बांग्लादेश के हिन्दुओं को सुरक्षा और सम्मान देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय व भारत सरकार को तत्काल उठाने चाहिए कदम: सूर्या सिंह

admin

Leave a Comment